PNB Bank News: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को मिला बड़ा तोहफा

PNB Bank News: लोन लेकर न चुकाने वालों पर PNB बैंक हुआ सख्त, अब नहीं बचेगा कोई रास्ता

आज के समय में बहुत से लोग बैंक से लोन तो ले लेते हैं लेकिन समय पर उसे चुकाने में लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे लोग अक्सर सोचते हैं कि बैंक कुछ समय बाद भूल जाएगा या सेटलमेंट में थोड़े पैसे देकर मामला खत्म हो जाएगा। लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB ने साफ कर दिया है कि ऐसे खातों पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।

PNB की नई योजना

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी है। बैंक के सीईओ अशोक चंद्रा ने बताया कि इस साल बैंक ने 100 से ज्यादा एनपीए खातों को चुन लिया है। इन खातों की कुल वैल्यू करीब 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये है। बैंक ने तय किया है कि इन खातों को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) के पास बेच दिया जाएगा।

कितना पैसा वापस आएगा

बैंक को उम्मीद है कि इस योजना से 40 से 50 प्रतिशत तक पैसा वापस मिल सकता है। कुछ मामलों में पूरा पैसा भी लौट सकता है क्योंकि वहां पर अच्छी सिक्योरिटी है। लेकिन कुछ खातों में रिकवरी कम होगी। इसके बावजूद बैंक को इस साल बड़ी रिकवरी की उम्मीद है।

अब असर पड़ेगा कर्जदारों पर

अब सवाल यह है कि लोन लेने वाले लोगों पर इसका क्या असर होगा। अगर किसी का अकाउंट एनपीए हो गया है तो पहले बैंक खुद वसूली करता था। कई बार बैंक सेटलमेंट में 20-30 प्रतिशत रकम पर मामला खत्म कर देता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर अकाउंट ARC के पास चला गया तो कर्जदार को ज्यादा रकम देकर ही समझौता करना होगा।

एआरसी कैसे करती हैं वसूली

एआरसी कंपनियां कर्ज वसूली के लिए अलग तरीके अपनाती हैं। मान लीजिए किसी ने 1 लाख रुपये का लोन लिया और चुकाया नहीं। बैंक उसका अकाउंट एआरसी को 30-40 हजार रुपये में बेच सकता है। लेकिन एआरसी कंपनी उस व्यक्ति से ज्यादा से ज्यादा रकम वसूलने की कोशिश करेगी। यानी अब कर्जदार को राहत मिलने की जगह और ज्यादा परेशानी हो सकती है।

क्यों उठाया गया यह कदम

बैंक का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब लोग लोन चुकाते नहीं हैं तो यह कदम जरूरी हो जाता है। आखिरकार यह जनता का पैसा है जो बैंक के पास जमा होता है। ऐसे में अगर लोग लोन लेकर भाग जाते हैं तो नुकसान आम जनता का ही होता है।

क्या संदेश है आम लोगों के लिए

इस फैसले से साफ है कि अब लोन लेना आसान है लेकिन उसे चुकाना भी उतना ही जरूरी है। जो लोग सोचते हैं कि बैंक से बच निकलेंगे, उन्हें अब समझ जाना चाहिए कि आगे का रास्ता आसान नहीं है। समय पर कर्ज चुकाना ही सबसे सुरक्षित तरीका है।

 

Leave a Comment